मीरजापुर: बंजारी जंगल में भीषण आग, वन विभाग की टीम बुझाने में जुटी

मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी जंगल के कंपार्टमेंट नंबर चार और पांच में गुरुवार देर शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैलती जा रही है और अब तक करीब चार सौ मीटर के दायरे को अपनी चपेट में ले चुकी है। दूर से ही बंजारी पहाड़ पर आग की लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा है।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन दरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक अनादि तिवारी और अन्य वनकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इससे पहले 15 मार्च को भी बंजारी जंगल में आग लगी थी, जिससे बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए थे।

वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि यह मध्य प्रदेश के जंगलों से होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में फैल गई है। वन विभाग की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके, ताकि जंगल और वन्यजीवों को अधिक नुकसान न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर