बाढ़ प्रबंधन: मॉक अभ्यास में बचाव कार्य का प्रदर्शन, राहत तैयारियों की समीक्षा

मीरजापुर, 4 जनवरी (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में शनिवार को राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास के तहत बाढ़ के दौरान बचाव कार्य, जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत शिविर संचालन की जानकारी दी गई।

मॉक ड्रिल में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण 5 लोगों के डूबने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग और स्थानीय गोताखोरों को तुरंत सक्रिय किया गया। 25 मिनट में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर राहत केंद्र पहुंचाया गया।

एसडीआरएफ और 36वीं वाहिनी पीएसी ने बचाव कार्य का प्रदर्शन करते हुए नावों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल टीम ने स्टेजिंग एरिया पर उनकी जांच की। डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई।

इसके बाद विन्ध्याचल के महेश भट्टाचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज में मॉडल राहत शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हॉल, सामुदायिक किचन, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध थीं।

अभ्यास के अंत में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों ने अपनी तैयारियों की समीक्षा और सुझाव प्रस्तुत किए। इस अभ्यास में पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, एसडीआरएफ, पीएसी, और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर