जींद: साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

जींद, 2 अगस्त (हि.स.)। उचाना हलके के डूमरखा गांव में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से 175 फीट लंबा एवं 100 फीट चौड़ा निर्माणाधीन मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पंचायत विभाग द्वारा बनाए जा रहे इस हॉल में वूडन फ्लोर के ऊपर सिंथेटिक सरफेस होगा। इसमें फ्लड लाइट लगाई जाएंगी जिसमें रात को भी दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे। लगभग 1000 दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था होगी। इस मल्टी पर्पज हॉल में कुश्ती, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, कबड्डी, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल , बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन हो सकेगा।

डूमरखा कलां के साथ साथ डूमरखा खुर्द, घसो कलां, घसो खुर्द, काब्रच्छा, सुदकैन, तारखा, खेड़ी सफा, पालवां, खेड़ी मंसानिया, झील और ढाकल जैसे दर्जन भर से ज्यादा गांव के खिलाडिय़ों के लिए यहां आकर उपरोक्त खेलों का अभ्यास करने की सुविधाए हासिल होगी। हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चूका है जिसके निर्माण में पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह द्वारा बार बार औचक निरीक्षण करते है। बहुत सी कमियों को दूर करके और अधिकारयिों के लेवल पर निर्माण कार्यों में होने वाली रुकावटों को दूर करवा कर पूरी रूचि के साथ इसके निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक प्रेम लता द्वारा इस हॉल के निर्माण को मंजूरी दिलाई थी। निर्माण कार्य सितंबर 2020 में शुरू हो गया था। खेल विभाग हरियाणा के पूर्व उपनिदेशक एवं हैंडबाल संघ के महासचिव जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा ने गांव डूमरखा में लड़कियों की हॉकी खेल की नर्सरी, लड़कों की फुटबॉल खेल की नर्सरी एवं लड़कों व लड़कियों की हैंडबाल खेल की नर्सरी प्रदान की है। डूमरखा कलां व खुर्द के युवा लड़के एवं लड़की खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के सुनहरे अवसर प्रदान होंगे और गांव में खेलों का माहौल बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर