फ्लोरीकल्चर सोसाइटी 22-23 फरवरी को पुष्प प्रदर्शनी का करेगी आयोजन, शहर के अलग- अलग इलाकों से लोग करेंगे प्रतिभाग
- Admin Admin
- Feb 18, 2025
कानपुर, 18फरवरी (हि. स.)। घरों और बागों में उगाई जा रहे, विभिन्न शोभा कार्य पौधों एवं फूलों की सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए फ्लोरीकल्चर समिति कानपुर में जे. के. लॉन कमला नगर में आगामी 22 -23 फरवरी पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करेगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष उषा झुनझुनवाला ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष शहर के बंगलों,घरों, अपार्टमेंट आदि में फूलों और शोभाकारी पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन फ्लोरीकल्चर समिति करती है। जिसमें शहर में विभिन्न अपार्टमेंट में रहने वाले प्रतिभागी भाग लेते है।जिनके पास अपने सजे हुए बागीचे के उगे हुए विभिन्न शोभाकारी पौधे और पुष्प प्रतिभाग करते हैं।
उपाध्यक्ष डॉ सुषमा मनिकताला ने बताया कि इस समिति की स्थापना 2007 में हुई थी। तब से आज तक फ्लोरीकल्चर समिति हर साल इस तरह का सफल आयोजन करती चली आ रही है। प्रेस वार्ता में सचिव राजश्री डालमिया भी मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



