प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव, कई शहरों में छाए हल्के बादल

जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के पारे में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को हल्के बादल नजर आए। प्रदेश के दो शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। 6.8 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। वहीं 6 शहरों का रात का पारा 11 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।

माैसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के पारे में उछाल देखने को मिला। बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, चित्तौड़गढ़, डबोक और संगरिया का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे रहा।

जयपुर में छाए रहे हल्के बादल, पारा गिरा

जयपुर में दिनभर हल्के बादल छाए रहे और हवाएं भी चली। इससे जयपुर में दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 0.7 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के पारे में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बादल छाए रहने से धूप की तपिश भी कम देखने को मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर