जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के दौरान मंगलवार को पीएचसी झापड़ कला (कोटखावदा) में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर द्वितीय की टीम की ओर से फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छह खाद्य व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन मौके पर ही बनाकर वितरित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉक्टर हंसराज भदालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के दौरान आयोजित इस शिविर में छह खाद्य व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन बनाकर वितरित करने के साथ ही व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। 22 जनवरी को तहसील किशनगढ़-रेनवाल स्थित पीएचसी मण्डा भीमसिंह में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शिविर का लाभ उठाकर कोई भी व्यापारी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं रहे। ध्यान रखें कि बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन खाद्य सामग्री बेचना गैर कानूनी है। इसके लिए सजा व जुर्माने का प्रावधान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश