एसपी ने खिलाड़ियों को फुटबॉल और जर्सी दिया

लोहरदगा, 20 अगस्त (हि.स.)। खेल के माध्यम से भी समृद्धि और विकास संभव है। लोहरदगा का कुछ इलाका घोर उग्रवाद था लेकिन वक्त के साथ बदलाव आया और इसमें युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उक्त बातें एसपी सादीक अनवर रिजवी ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि फुटबॉल इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है और बडी संख्या में लोग फुटबॉल खेलते हैं। युवा खेल में आगे बढें और राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक पहुंचे। खेल कोटा से भी लोगों को नौकरी मिलती है। खिलाड़ी नशा से दूर रहते हैं। एसपी ने बताया कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मन्हेपट में जय सरना मां फुटबॉल समिति के तत्वाधान में 21 अगस्त से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसका फाइनल मैच रविवार को होना है, जिसमें लोहरदगा जिले के सूदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के 32 टीम भाग ली है। पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के कार्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और आम जनता के बीच सामाजिक एवं पारस्परिक समन्वय बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के जरिए खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री के रूप मैं फुटबॉल एवं जर्सी सेट का वितरण किया गया है। मौके पर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर