गोवंश, श्वान, पक्षियों के लिए दाना, पानी व छाया की तत्काल करें व्यवस्था : मण्डलायुक्त
- Admin Admin
- May 19, 2025
लखनऊ, 19 मई(हि.स.)। सोमवार को आयुक्त सभागार कक्ष में हीट वेव की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि गोवंश, श्वान, पक्षियों के लिए दाना, पानी व छाया की तत्काल व्यवस्था करें। हीट वेव का पर्याप्त असर है और उसके लक्षणों व उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं।
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि लखनऊ मंडल में भीषण गर्मी तथा हीट वेव का प्रकोप है। इस स्थिति में आमजन, पशुधन तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर पुख्ता इंतजाम करना है। सभी नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की तत्काल व्यवस्था कराई जाए। गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जाए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए स्वयं भी प्रयास हो और आमजन को भी जागरुक किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



