पहली बार 24 वर्षीय युवा जलालगांव के निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित

नैनीताल, 7 जुलाई (हि.स.)। राज्य में आगामी 24 व 28 जुलाई को होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश में पूर्व 2आईपीएस विमला गुंज्याल और कर्नल यशपाल रावत के निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने के प्रेरणादायक उदाहरणों की कड़ी में नैनीताल जनपद के जलालगांव का नाम भी जुड़ गया है।

आजादी के 78 वर्षों बाद पहली बार 300 से अधिक की जनसंख्या वाले इस गांव ने 24 वर्षीय युवा खुशाल सिंह बिष्ट को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनकर इतिहास रच दिया है। ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद खुशाल सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे और गांव के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर