हमीरपुर में पहली बार इंग्लिश मीडियम में समागम की मची धूम

-संत निरंकारी सत्संग भवन में इंग्लिश मीडिया में समागम में उजागर हुआ एकता का भावहमीरपुर,19 जनवरी (हि.स.)। आज रविवार को संत निरंकारी मण्डल, शाखा हमीरपुर उ०प्र० की ओर से संत निरंकारी सत्संग भवन, हमीरपुर में जिला संयोजक महात्मा क्रांति कुमार निरंकारी की अध्यक्षता में इंग्लिश मीडियम समागम का आयोजन किया गया।

महात्मा ने अंग्रेजी भाषा में विचार करते हुए कहा अनेकता में एकता का आलौकिक स्वरूप इंग्लिश मीडियम समागम द्वारा आज हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के माध्यम से देखने को मिल रहा है, मनुष्य के मन की शांति और खुशी के लिए एकता आवश्यक है। महात्मा ने आगे कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर के अंगों में एकता का होना जरूरी है, ठीक उसी तरह जैसे जीवन में एकता से हमें लाभ होता है। निरंकारी मिशन विभिन्न धर्मों, जातियों, पंथ, भाषा और रंगों को एक साथ लाता है। आज सतगुरु माता सुदीक्षा संपूर्ण संसार अनेकता में एकता के सूत्र में बांध रही है। आज समय की आवश्यकता अनुसार सतगुरु माता सुदीक्षा के निर्देश पर संपूर्ण भारत में इंग्लिश मीडियम सत्संग भी आयोजित की जा रहे हैं जिससे युवाओं में स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान हो सके।

इंग्लिश मीडियम संगत के साथ-साथ महिला संगत तथा बच्चों में अच्छे संस्कार एवं नैतिक गुणों के विकास लिए बाल संगत भी आयोजित की जा रही है। इस इंग्लिश मीडियम समागम में हमीरपुर मुख्यालय सहित मौदहा, विवांर सुमेरपुर, ककरऊ तथा कलौलीतीर इत्यादि स्थानों से भाई बहनों द्वारा अंग्रेजी भाषा में विचार एवं गीत द्वारा भक्तिमय भाव प्रस्तुत किए गए। इस समागम में मुख्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों आदि स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर