बेतालघाट से पहली बार सैनिक स्कूल में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

नैनीताल, 14 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के बेतालघाट के व्यवसायी रवि वर्मा के मेधावी पुत्र राजा वर्मा का उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए चयन हुआ है। इससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टंगयूडा बड़ा में अध्ययनरत राजा वर्मा ने न केवल सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की, बल्कि इसी वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) की प्रवेश परीक्षा में भी सफलता हासिल की।

राजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ शिक्षक चंद्रमणी जोशी को दिया है और भविष्य में देश सेवा कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि बेतालघाट क्षेत्र से पहली बार किसी राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र का सैनिक स्कूल में चयन होने पर स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों और परिवार को बधाई दी। छात्र संघ के पूर्व महासचिव तारा भंडारी ने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। राजा की उपलब्धि ने क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर