फारबिसगंज विधायक ने परमान नदी पर बने पुल और सड़क  का लिया जायजा   

फारबिसगंज/अररिया , 4 जनवरी (हि.स.)।अररिया जिला के जोगबनी में स्थित परमान नदी पर बने पुल और सड़क का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने शनिवार को जायजा लिया और सड़क निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को जल्द से जल्द इस सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर विभाग को सौंपने का निर्देश दिया।

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि मीरगंज पुल निर्माण के बाद एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। वही, उन्होंने बताया कि जनवरी को ही पुल का उद्घाटन किया जाना था और पुराने पुल को तोड़ा जाना था औरताकि यातायात बहाल हो सके इसलिए उद्घाटन में विलंब हुई है और थोड़ा बहुत कार्य बचा हुआ उसे जल्द ही एजेंसी के द्वारा पूरा कर लिया जायेगा उसके बाद शीघ्र ही उद्घाटन कर दिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर