चौरा परवाहा संतमत सत्संग मंदिर में सप्ताह ध्यान अभ्यास तथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ

अररिया 01 मार्च(हि.स.)।

फारबिसगंज के चौरा परवाहा स्थित संतमत सत्संग मंदिर में सप्ताह ध्यान अभ्यास तथा ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ शनिवार को हुआ।यह कार्यक्रम सात दिनों तक 7 मार्च तक चलेगा।

चौरा परवाहा मंदिर के संत बुद्धिनाथ बाबा तथा मुनी लाल बाबा ने बताया कि इस सप्ताह ध्यान-अभ्यास समारोह में कुप्पाघाट, उत्तर काशी आदि के अनेक संत-महात्माओं का आगमन और उनका प्रवचन होगा। इस ज्ञान यज्ञ में सातों दिन ब्रह्म मुहुर्त में ध्यान अभ्यास कराया जाएगा। इसके बाद प्रातः कालीन तथा अपराह्न कालीन सत्संग में गुरु महाराज की स्तुति विनती, संत महात्माओं का प्रवचन और भजनों का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही भंडारा का भी आयोजन होगा।

ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन सत्संग में आश्रम के बुद्धिनाथ बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्पुरुषों, सज्जन पुरुषों तथा साधु संतों के संग का नाम सत्संग है। सत्संग में हमें ध्यान करने की कला सीखने तथा संतों की ज्ञान भरी बातें सुनकर बहुत लाभ होता है। संत महात्मा हमें बताते हैं कि ध्यान करने से गुरु की कृपा और ईश्वर की प्राप्ति होती है। ज्ञान यज्ञ में संत महात्माओं के प्रवचन के बाद मुनिलाल बाबा ने गुरु महाराज के भजन सुनाए। इसके बाद आरती और भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। इस ज्ञान यज्ञ में बड़ी संख्या में सत्संगी महिला और पुरुष उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर