17 दिनों से लापता किशोर का नहीं चला कोई सुराग तो परेशान परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

अररिया, 04 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के महेशमुड़ी गांव निवासी अरविन्द दास का 15 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार पिछले 18 मार्च से लापता है। 17 दिनों से लापता किशोर का अब तक पता नहीं चल पाया है। जिसके खोजबीन को लेकर परिजनों के द्वारा 17 दिन बाद शुक्रवार को थाना जाकर ढूंढने की गुहार लगाई।
परिजनों के अनुसार बसंत 18 मार्च के दोपहर को घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर गांव और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, परंतु 17 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
बसंत कुमार के पिता अरविन्द दास ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर आशंका जताई है कि उनके पुत्र को किसी ने बहला-फुसलाकर या जबरन अगवा कर लिया है। उन्होंने बताया कि गांव में किसी से कोई विवाद नहीं है और उनका पुत्र स्वभाव से मासूम व सरल है। फिर भी अब तक उसके बारे में कोई खबर नहीं मिलना चिंता का विषय है।
थाना में दिए गए आवेदन के माध्यम से उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उनके पुत्र की तलाश की जाए, ताकि वह सकुशल घर लौट सके।
इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना से संपर्क किया तो थानेदार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर