फारबिसगंज नप क्षेत्र में छापेमारी दल ने तीन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा,केस दर्ज
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

अररिया, 09 मार्च(हि.स.)।
विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ किशनगंज एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज के निर्देश पर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल में फारबिसगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता कैलाश कुमार के नेतृत्व में मानव बल सुरेंद्र महतो, मो. अनवारुल, शंभू शरण सिंह, मो. ताहिर आदि ने नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को छापेमारी कर तीन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी कर उपयोग करते रंगेहाथ पकड़ा।छापेमारी दल ने बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 में सचिन यादव पिता अशोक कुमार के घर छापेमारी की।जिसमें 28 हजार 146 रूपये बकाया बिल के कारण कटे विद्युत कनेक्शन के बावजूद अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते पकड़ा।
अवैध रूप से बिजली उपयोग के कारण 50 हजार 187 रूपये के राजस्व नुकसान होने का अनुमान लगाया गया।छापेमारी दल ने गोढ़ीयारी राय टोला वार्ड संख्या 19 में दिनेश राय पिता स्व. देबू राय और उमेश राय पिता स्व. देबू राय के घर पर भी छापेमारी की और दोनों के विद्युत कनेक्शन कटे रहने के बावजूद उपभोग करते रंगेहाथ पकड़ा।दिनेश राय के स्मार्ट प्री पेड़ मीटर में 1952 रुपैया और उमेश राय के यहां माइनस 397 रुपैया बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। दिनेश राय के यहां 8 हजार180 और उमेश राय के यहां 5 हजार 915 रूपये राजस्व का नुकसान होने का अनुमान लगाते हुए कनीय विद्युत अभियंता कैलाश कुमार ने तीनों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर