भीड़भाड़ वाले इलाके से दवा कर्मी की बाईक चोरी,चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 

अररिया, 06 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के आरबी लेन स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित दवा के एक होलसेल दुकान के आगे खड़ी बाईक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।मामले में कर्मी व रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी मनोज यादव पिता परमानंद यादव ने फारबिसगंज थाना में सोमवार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।

दुकान के कर्मी मनोज यादव ने बताया कि रविवार की संध्या करीब छह बजे वे अपनी हीरो ग्लैमर बाईक जिसका नंबर बीआर 38 यू/5461 को दवा दुकान के सामने लगाकर अंदर चला गया, कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई अता पता नहीं चल पाया। खास बात की आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाईक चोरी की घटना कैद हो गई है। जिसमें दो युवक ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर दीनदयाल चौक की ओर निकल पड़े।

मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर