अररिया, 20 नवम्बर(हि.स.)।
बिहार में प्रचंड जीत के बाद फिर से एनडीए सरकार बनने पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को फारबिसगंज में विजय जुलूस निकाला।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाया तो पटाखे फोड़ दीपावली मनाया।फिर से सरकार गठन पर सभी कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।
भाजपा नेता शंभू साह, जदयू नेता गुड्डू अली के संयुक्त अगुवाई में निकाले गए विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी नीतीश जिंदाबाद,भारत माता की जय का नारा लगाया।
मौके पर मौजूद भाजपा नेता शंभू साह, प्रवीण कुमार,मोती खान, जदयू नेता ब्रजेश राय,ध्रुव दास आदि एनडीए नेताओं
ने कहा कि चुनाव के सकारात्मक जनादेश ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी नीतियों पर न सिर्फ मुहर है। बल्कि सर्व समाज के विकास के स्थापित नये कृतिमान स्वरूप एनडीए में जनता के अटूट विश्वास की जीत है। एनडीए नेताओं ने कहा की बिहार की जनता ने जाती धर्म जैसे सभी समीकरणों से ऊपर उठकर छद्म धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करने वाली परिवारवाद, जंगलराज की पोषक पार्टियों तथा मोहब्बत के दुकान के नाम पर नफरत की फैक्ट्री चलाने वालों,देश में जातीय आधारित राजनीति को हवा देने वाली भारत जोड़ो के नाम पर भारत को तोड़ने वालो के साथ खड़ा रहने वालों और तुष्टिकरण के नाम पर सनातन धर्म का अपमान की राजनीति करने वाले को नकार दिया है। राष्ट्रवाद से प्रेरित एनडीए के सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के नीति और सुशासन तथा सशक्त नेतृत्व के साथ डबल इंजन सरकार के गारंटी पर अपने भरोसे की मुहर जनता ने लगाई है।
मौके पर भाजपा नेता अनूप जयसवाल, धीरज पासवान, मनोज सोनी,अनिल मरीक राधिका देवी, रेणु देवी सहित बड़ी संख्या में आदि एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



