धूं-धूंकर जल उठा ट्रांसफार्मर,इलाके में बिजली सेवा प्रभावित,हजारों की आबादी परेशान
- Admin Admin
- Jan 16, 2025
अररिया, 16 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ स्थित पुराने बस स्टैंड के पास सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक आग लग गई।जिससे देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धूं-धूंकर जल गया।
ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हाई टेंशन बिजली के तार भी टूटने लगे और आग लगे ट्रांसफार्मर से जोर जोर की आवाजें होने लगी।जिससे ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने की संभावना को देखते हुए लोग दूर जाकर खड़े होकर ट्रांसफार्मर को जलते देखते रह गए।
बाद में मौके पर मौजूद सचिन सुमन,इफ्तिखार,मिट्ठू,राजा कुमार,शहादत अंसारी,प्रहलाद कुमार,अरबाज खान आदि ने बिजली विभाग में ट्रांसफार्म आग लगने की सूचना दी,जिसके बाद बिजली सेवा काटा गया। ईधर ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पूरे इलाके में बिजली सेवा बाधित हो गई है।जिससे आमजनों और स्थानीय दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लखेनीय है कि इस रोड में बड़े बड़े कपड़ों के शोरूम समेत अन्य शोरूम और प्रतिष्ठान के साथ बड़ी संख्या में आबादी रहती है।बिजली सेवा नहीं रहने का कारण व्यवसायिक कार्यों के साथ घरों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर मरम्मती या बदलाव की मांग बिजली विभाग से अधिकारियों से करने की गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर