पूर्व के बकाए संपत्ति की वसूली को लेकर प्रशासन का माफी योजना
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
अररिया, 15 नवम्बर(हि.स.)।फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन ने नगर परिषद क्षेत्र में बकाए संपत्ति कर की वसूली को लेकर अनोखी माफी योजना को शुरू किया है।ताकि राजस्व वसूली को साथ आम नागरिकों को भी राहत मिल सके।
नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि इस योजना के तहत संपत्ति कर पर लगाए गए सभी पूर्व के ब्याज एवं दंड माफ किए जा रहे हैं।
उन्होंने बकायेदारों से अपील की कि पूर्व का बकाया संपत्ति कर तथा चालू वर्ष का संपत्ति कर निर्धारित तिथि 30 मार्च 2026 तक अवश्य जमा करें।उन्होंने कहा कि यह अवसर प्राप्त कर सभी बकाया कर बिना किसी अतिरिक्त ब्याज या दंड के जमा किया जा सकता है।
उन्होंने शहरी क्षेत्र में विकास एवं राजस्व वसूली को लेकर आमजनों से अपेक्षित सहयोग की आशा जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



