नगर परिषद कार्यालय में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
अररिया, 30 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को दैनिक सफाईकर्मियों ने पटना हाइकोर्ट के स्थायीकरण के आदेश के अनुपालन को लेकर प्रदर्शन किया।
वर्ष 2016 में स्वीकृत बल के विरुद्ध आठ दर्जन से अधिक कर्मचारियों के स्थायीकरण के निर्णय के बावजूद स्थायीकरण नहीं करने पर पटना हाईकोर्ट द्वारा 18 जुलाई 2024 को ससमय स्थायीकरण का आदेश दिया गया।बावजूद इसके विभाग और अधिकारियों द्वारा पटना हाईकोर्ट के निर्णय का अनुपालन नहीं किए जाने को लेकर दैनिक सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए काम का बहिष्कार किया।जिससे शहर में सफाई का कार्य भी प्रभावित रहा।प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन कर रहे दैनिक सफाईकर्मियों को अन्य संगठनों का भी समर्थन रहा।
मौके पर मौजूद बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू ने कहा कि दैनिक सफाईकर्मियों के स्थायीकरण को लेकर पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर किया था। पटना हाइकोर्ट ने दायर वाद संख्या 4330/2020 एवं 3000/2020 में 18 जुलाई 2024 को ससमय स्थायीकरण करने का फैसला सुनाया था।लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद विभाग और विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुपालन नहीं कर कोर्ट का अवमानना किया जा रहा।जिसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
मौके पर प्रदर्शन करने वालों में भीम मरीक,बसंत मरीक,तारिक अनवर उर्फ पप्पू,मुर्शीद अंसारी,हरिकांत झा, लक्ष्मी मरीक,कन्हैया मरीक,उपेंद्र मरीक,संजय मरीक,संजय सैला,शिवनारायण दास, महेश राम,विक्की मरीक,संतोष मरीक,मनोज मरीक,प्रमोद मरीक,शत्रुघ्न सिंह,राजेश यादव,श्रवण साह,दिलीप राय,बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू,नीलम देवी,हेमा देवी,निर्मला देवी,पुतुल देवी,राधा देवी,पिंकी देवी,मंजू देवी,बबली देवी,पूनम देवी,पूजा देवी,उमा देवी,गीता देवी,सीमा देवी,पुतुल देवी,तुलसी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर