नववर्ष पर ओम शांति केन्द्र में शिव बाबा को भोग अर्पण कर मनाया गया उत्सव

अररिया, 01 जनवरी(हि.स.)।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओम शांति केन्द्र फारबिसगंज में बुधवार को नववर्ष के आगमन का उत्सव बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया ।

सर्व प्रथम क्लास में शिव बाबा को भोग अर्पण कराया गया। तत्पश्चात केक काट कर नववर्ष के संगीत पर सभी उपस्थित बाबा के श्रद्धालु झूमते नाचते गाते नये साल का स्वागत किया। इस मौके पर ओम शांति केन्द्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी ने अपने शुभ कामना संदेश में कहा कि नववर्ष में सबके जीवन में सकारात्मक विचार आये और सबके प्रति स्नेह, सद्भाव, भाईचारा का भाव हो।उन्होंने कहा की बिना मांगे ही निःस्वार्थ भाव से सबको स्नेह, सहयोग,दुआ देने से स्वतः ही स्नेह , सहयोग और दुआ प्राप्त होती है,तो जीवन सहज और सरल हो जाता है। भाई मदन मोहन कनौजिया ने अपने शुभ कामना में नये कैलेंडर वर्ष के आगमन पर बधाई देते हुए बाबा से सबों के लिए सुख, समृद्धि, सफलता और स्वस्थता की प्रार्थना करते हुए सबों को बधाई दिया।वही विकास भाई ने अपनी रचना मुस्कुराहट शीर्षक कविता पाठ की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर बी के रुकमा दीदी,बी के सीता दीदी, संतोषी दीदी,रेखा धनावत, फूल कुमारी दीदी, गंगा दीदी, मृदुला दीदी, शांति दीदी, अनिता दीदी,प्रेमा, ललीता दीदी आदित्य भाई, विकास भाई,मदन मोहन कनौजिया, राधा नंदन भाई संजय भाई, शंभू भाई अशोक डालमिया, सूर्य भाई,पिन्टू भाई, अशोक भाई हंसराज,राजू भगत के साथ बड़ी संख्या में भाई और बहने उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर