फारबिसगंज पुलिस ने 20 लाख से अधिक के चोरी मामले का किया खुलासा,मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

अररिया 17 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव में अतुल साहब बंद घर में हुए 20 लाख से अधिक की भीषण चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया।पुलिस ने सरगना के मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।चोरी की घटना में अररिया के साथ साथ पूर्णिया जिला के गिरोह के पांच सदस्य शामिल थे।मामले में पुलिस ने घर से चोरी हुए दो मोबाइल सहित मोटरसाइकिल बरामद किया है।जानकारी फाबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को दी।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड मुकेश पांडेय पिता महादेव पांडेय सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड संख्या नौ का रहने वाला है।वहीं दूसरा पकड़ाया गिरोह को सदस्य पूर्णिया जिला के सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला वार्ड संख्या 42 निवासी बलराम चौहान पिता मानिक चौहान है। पकड़ाए गए सदस्यों के पास से चोरी की हुई दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पुलिस ने दोनों सदस्यों से पूछताछ की है।जिनमें गिरोह के पांच सदस्यों के चोरी में शामिल होने की बात कही गई है।तीन अन्य साथियों के बारे में गिरफ्तार आरोपितों ने जानकारी दी है,जिसकी छापेमारी के लिए पुलिस टीम अररिया सहित पूर्णिया जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। पूछताछ के बाद दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
छापेमारी दल में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती,सब इंस्पेक्टर राजनंदिनी सिन्हा,अमित राज,संजीव कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर मामले के खुलासे को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।टीम के द्वारा स्क्वायड डॉग,तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलित करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय हो कि 10 अप्रैल को ढोलबज्जा में अतुल साह के बंद घर में अज्ञात चोरों ने 20 लाख के आभूषण नकद समेत अन्य समानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अतुल साह सुपौल जिला के प्रतापगंज में स्कूल में कार्यरत कर्मचारी हैं और वे अपने चाचा के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए सपरिवार गांव गए हुए थे।इसी क्रम में रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर