
अररिया 23 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज के चौरा परवाहा वार्ड संख्या तीन में छिपाकर बिक्री के लिए रखे गए पुलिस ने 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
टाइगर मोबाइल लव कुमार,विकास कुमार और राजू कुमार को सूचना मिली थी कि चौरा परवाहा वार्ड संख्या तीन में सुमन कुमार पिता श्रवण कुमार मंडल अवैध रूप से शराब बिक्री का काम करता है।
सूचना के आधार पर गुरुदयाल भगत के जलावन के घर में छिपाकर रखा हुआ प्लास्टिक के तीन अलग अलग बोरा में 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।सुमन कुमार पिता श्रवण कुमार मंडल पुलिस को देखकर फरार हो गया।मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 307/25 दर्ज किया गया है।जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर