अतिक्रमित भूमि के घेराबंदी के क्रम में विरोध प्रदर्शन करने वाले 10 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

अररिया 14 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज काली पूजा मेला ग्राउंड वार्ड संख्या एक में दो दिन पूर्व अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद घेराबंदी के क्रम में विरोध प्रदर्शन और हंगामा करने वालों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने केस दर्ज कराया है।
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,आगजनी,गाली गलौज करने के मामले में दर्ज कराए गए केस में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। जानकारी शनिवार को फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मामले में कांड संख्या 287/25 बीएनएस की धारा 191(2),132,324(4),352 के तहत दर्ज कराया गया है। केस के अनुसंधानकर्ता एसआई उपेंद्र शर्मा बनाए गए हैं।
नामजद आरोपितों में फिरोज अंसारी पिता मो. रहमतुल्ला,रेखा देवी पति स्व. प्रदीप सदा,संजुला देवी पति उमेश ऋषिदेव उर्फ पगलू,गीता देवी पति प्रमोद बैतनैम ,ज्योति देवी पति शंभु ऋषिदेव,बिच्छु देवी पति विजय वैतनैम, अशोक ऋषिदेव पिता ढेपन ऋषिदेव,ललिता देवी पति अंटू सरदार,संजीत ऋषिदेव पिता धुपलाल ऋषिदेव,बुर्धन बैतनैम पिता गौरी बैतनेम एवं अन्य 25 से 30 की संख्या में अज्ञात लोगों पर सरकारी संपत्ति को जानबुझकर नुकसान पहुंचाने,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने,गाली गलौज करने, आगजनी एवं रोड जाम कर आमजनो के आवागमन को बाधित करने का आरोप लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर