पहला इलेक्ट्रिक बाइक के एक्सक्लूसिव शोरूम का फारबिसगंज में हुआ शुभारम्भ

अररिया, 19 जनवरी(हि.स.)।

ग्लोबल वार्मिंग और लगातार बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक बाइक और कार को लगातार प्रमोट किया जा रहा है।

इसी कड़ी जिला का पहला रिवॉल्ट मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम का शुभारंभ फारबिसगंज में किया गया।नगर परिषद क्षेत्र के काली मेला रोड में रिवॉल्ट मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइक के एक्सक्लूसिव शोरूम प्रेरणा ट्रेडर्स का उद्घाटन मुख्य पार्षद वीणा देवी,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शंभू साह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी.पी.भगत के द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया गया।इससे पूर्व शोरूम में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

मौके पर जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक रमेश मेहता ने बताया कि रिवॉल्ट कंपनी की ओर से एक्सक्लूसिव ई बाइक का शोरूम है।जहां अलग अलग मॉडल की गाड़ियां मौजूद है।बैटरी से संचालित यह मोटरसाइकिल पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है।ग्लोबल वार्मिंग सहित लगातार बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को लेकर यह ग्राहकों के लिए काफी किफायती है।

बैटरी चार्जिंग में 15 रूपये की कीमत खर्च कर ग्राहक एक बार में एक सौ से एक सौ चालीस किलोमीटर बाइक की सवारी आसानी से खर्च कर सकता है।इसके अलावे इस इलेक्ट्रिक बाइक का मेंटेनेंस लगभग शून्य के बराबर है।ग्राहकों के जेब पर खर्च न के बराबर है।महानगरों में ई बाइक की मांग तेजी से बढ़ी है,जिसको लेकर फारबिसगंज सहित जिला के लिए इस बाइक की खरीददारी का सौदा फायदेमंद है।मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

मौजूद लोगों में भाजपा नेता दिलीप मेहता,पूर्व उप प्रमुख प्रदीप मेहता,सतीश आनंद,राजद नेता डॉ क्रांति कुंवर,अरुण यादव,प्रो.उद्यानंद यादव,पंडित प्रमोद मिश्रा,फिल्म अभिनेता रामकुमार भगत,कांग्रेस नेता दिलीप पासवान,जदयू नेता किशोर राय,मुन्ना ठाकुर,रमेश मेहता, सगीर अंसारी,हरि लाल मेहता,विभाष मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर