अमौसी एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

लखनऊ, 5 मार्च (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (अमौसी) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला को पकड़ा है। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 20 किलो हाइड्रोपोनिक ड्रग्स बरामद हुई। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 20 करोड़ रुपये के बीच है। कस्टम अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
कस्टम अधिकारियों की ओर से बुधवार काे बताया गया कि यह कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी की सूचना पर हुई है। पकड़ी गई महिला थाईलैंड की नागरिक है, जो बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 105 से लखनऊ आई थी। कस्टम ने महिला को हिरासत में लेकर जांच की तो उसके पास से करीब 20 किलो हाइड्रोपोनिक ड्रग्स बरामद हुई। कस्टम अधिकारी महिला से बरामद हाइड्रोपोनिक ड्रग्स के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक