वन विभाग लखनपुर ने लकड़ी तस्करी प्रयास किया विफल, ट्रक सहित भारी मात्रा में लकड़ी जब्त
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
कठुआ 04 जनवरी (हि.स.)। वन लकड़ तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत प्रभागीय वन अधिकारी डॉ राजन सिंह एसएफएस की कड़ी निगरानी में लखनपुर रेंज वन विभाग की टीम ने एक ट्रक से 7.9843 घनमीटर लकड़ी के लट्ठे और 40 क्विंटल ईंधन की लकड़ी को जब्त कर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार वन चैकी बसोहली मोड़ की एक टीम ने लखनपुर रेंज वन अधिकारी अमरदीप सिंह के नेतृत्व में लखनपुर-माधोपुर रावी ब्रिज के पास फ्लाईओवर पर लगाए गए नाके के दौरान एक ट्रक पंजीकरण संख्या पीबी65बीबी-8947 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उक्त ट्रक में 7.9843 घनमीटर लकड़ी के लट्ठे और 40 क्विंटल ईंधन की लकड़ी पाई गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ट्रक में लदा हुआ सामान बसोहली के प्लासी से जम्मू-कश्मीर के बाहर जाना था। तदनुसार वाहन को सामान सहित धारा 52(1) के तहत धारा 2(4) (ए), 2(6) 41, 42 के साथ एसओ 81/2020 के नियम 7(3) और आईएफए 1927 के 69 के उल्लंघन के लिए जब्त कर लिया गया। इसके अलावा उक्त नियमों के तहत आवश्यक होने पर मामला जब्ती कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रभागीय वन अधिकारी कठुआ (प्राधिकृत अधिकारी) को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया