वन विभाग ने अवैध लकड़ी से भरे दो ट्रकों को किया सीज

कठुआ 25 नवंबर (हि.स.)। वन विभाग और वन सुरक्षा बल कठुआ ने संयुक्त अभियान में दो ट्रकों में लदी अवैध लकड़ी जब्त कर उसे वन परिसर कठुआ में लाया गया।

जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से मिली विशेष जानकारी पर वन विभाग और वन सुरक्षा बल कठुआ ने एक संयुक्त नाके के दौरान नवनिर्मित दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के पास खोख्याल में दो ट्रक नंबर पीबी35जेड-1286 और एच38सी-6880 को पकड़ा। जांच के दौरान दोनों ट्रक अवैध लकड़ी से भरे पाए गए और जब उक्त ट्रकों के ड्राइवरों से लोड किए गए सामान की वैध परिवहन अनुमति के बारे में पूछताछ की गई तो वे उक्त लोड किए गए सामान की कोई भी वैध अनुमति प्रस्तुत करने में विफल रहे। तत्पश्चात संयुक्त टीम द्वारा उक्त ट्रकों को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के प्रावधान के अनुसार लदे सामान सहित जब्त कर लिया गया और वन परिसर कठुआ में लाया गया। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 42 और 69 के प्रावधान के अनुसार चालकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया और जब्ती की कार्यवाही शुरू करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी डीएफओ कठुआ से अनुरोध किया गया। ऑपरेशन को नरेंद्र कुमार रेंज ऑफिसर कठुआ और राजेश कुमार एडी एफपीएफ जे-03 कठुआ ने अंजाम दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर