वन रक्षक और वनपाल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई,27सितंबर ( हि. स.) । ठाणे से सटे पालघर में वसई तहसील में सानीवली कार्यालय रेंजनाका गोखीवरे में कार्यरत वनरक्षक 35वर्षीय पन्नालाल दिनकर बेलदार और उसके सहयोगी तथा वनपाल 45 वर्षीय पंकज शांताराम सनेर को शिकायतकर्ता से चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

ठाणे स्थित भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने आज बताया कि शिकायतकर्ता का वसई में मुंबई अहमदाबाद हाइवे के समांतर मार्ग पर चाल में स्वयं का निवास स्थान है ।

लेकिन घर का प्रवेश द्वार हाइवे की विपरीत दिशा में था।जिससे काफी दिक्कत होती थी।

शिकायतकर्ता में अपने घर का दूसरे दरवाजे को हाइवे दिशा में खोलने के लिए दरवाजा बनाना शुरू किया था।इसके बाद वनपाल पंकज शांताराम सनेर ने उन्हें धमकी दी कि अपने वन विभाग की सीमा में घर का दरवाजा खोला है ,इसलिए सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने वन रक्षक पन्नालाल से संपर्क किया तब उनकी और से प्रत्येक घर से अस्सी हजार की दर से तीन दरवाजे खोलने के लिए रिश्वत मांगी थी।

16सितंबर 2024की इस घटना के बाद जब शिकायतकर्ता ने वनरक्षक पन्नालाल और वनपाल पंकज से संपर्क किया तब उन्होंने एक लाख तीस हजार रुपए कार्यवाही से बचाने के लिए मांगे ,और इसके लिए 25सितंबर 2024तक का समय अवधि भी दी थी।

कल 26सितंबर 2024को शिकायतकर्ता द्वारा जब पालघर स्थित ब्यूरो के कार्यालय में सारी स्थिति से अवगत कराया कि दोनों वन विभाग के कर्मियों ने 90हजार रुपए की राशि पहले ही ले ली है और अब चालीस हजार रुपए शेष देना है।

पालघर ब्यूरो के अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शिकायत को सही पाया था।इसके बाद पालघर ब्यूरो के दस्ते ने वन रक्षक पन्नालाल के सहयोगी वनपाल पंकज को शिकायतकर्ता से चालीस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया,इसके बाद वन रक्षक पन्नालाल को भी हिरासत मे लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर