देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर पर
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

नई दिल्ली/मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा दर्ज हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 मार्च को समाप्त हफ्ते में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.27 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ों में बताया कि 21 मार्च को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.27 अरब डॉलर हो गया था। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.67 अरब डॉलर बढ़कर 558.86 अरब डॉलर हो गईं।
आंकड़ों के मुताबिक 21 मार्च को समाप्त हफ्ते स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.88 अरब डॉलर बढ़कर 77.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.24 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 20 लाख डॉलर घटकर 4.43 अरब डॉलर रह गया।
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2024 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर