फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने यौन उत्पीड़न से बचाव पर कार्यशाला आयोजित की

देहरादून, 09 जून (हि. स.)। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा छात्रों और शिक्षकों के लिए कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और महिला अपराधों से बचाव की जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का संचालन पॉश मास्टर ट्रेनर एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा 'द साइकेडेलिक' ने किया। उन्होंने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के कानूनी प्रावधानों को रोचक उदाहरणों और प्रयोगात्मक तरीकों के माध्यम से प्रतिभागियों को समझाया। छात्रों ने उत्साहित हो कर जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए कई सवाल पूछे, जिन्हें डॉ. पवन शर्मा ने संताेषजनक जवाबों के साथ समझाया।

इस मौके पर डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि प्रतिष्ठान इस कानून को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं और कानून के प्रावधानों को लागू करने के लिए ढिलाई बरत रहे हैं, जिससे महिला कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यक्षेत्र उपलब्ध होने में कठिनाई होती है। सर्वेक्षण के मुताबिक हर दो में से एक महिला कर्मचारी किसी न किसी रूप में यौन उत्पीड़न का सामना करती है। इस कानून के प्रावधानों को कार्यक्षेत्र में लागू करने के लिए फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी निशुल्क परामर्श और मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस मौके पर सुनिष्ठा सिंह, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज भी मौजूद थे।----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर