पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने किया सरस्वती विहार में लिफ्ट का उद्घाटन

नैनीताल, 3 मई (हि.स.)। नगर के पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार में शनिवार को विद्यार्थियों, शिक्षकों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु स्थापित लिफ्ट का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र की उपस्थिति में किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में दोनों अतिथियों ने लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन कर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल, विद्यालय प्रबंधक श्याम अग्रवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश नेगी, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इसे केवल एक भौतिक संरचना न बताते हुए विद्यालय की दूरदर्शिता और आधुनिक शिक्षण व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर