कांग्रेस नेत्री हिमानी के घर पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा, परिजनाें काे दी सांत्वना
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

मामले की कराई जाएगी निष्पक्ष जांच, विधानसभा सत्र में मामला उठाने की मांग
रोहतक, 9 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिमानी के घर पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। साथ ही परिजनों ने मामले को विधानसभा सत्र के दौरान उठाने की भी मांग की। हिमानी की मां ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी, परिजनों को आरोप है कि पुलिस ने मामले की सही प्रकार से जांच नहीं की और इस मामले में पुलिस किसी को बचा रही है।
रविवार शाम को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विजय नगर स्थित मृतका हिमानी नरवाल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने उन्हें कहा कि चिंता करने की जरुरत नहीं है, पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है और हिमानी को न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान परिजनों ने पूर्व सीएम को भी इस बारे में शिकायत दी है और मामले को विधानसत्र के दौरान उठाने की मांग की। इस मामले में शनिवार को हिमानी नरवाल की मां सविता ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी और मामले की जांच के मांग की थी।
-------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल