पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बनी में की जनसभा

कठुआ, 08 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। गुरूवार को चुनाव आयोग की टीम भी स्थिति का जायजा लेने के लिए कश्मीर पहुंची। इसी बीच नेशनल कांफ्रेंस ने भी जनाधार बढ़ाने के लिए जम्मू संभाग के जिला कठुआ का रूख किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी का दौरा किया और जनसभा को संबोंधित किया। इससे पहले उन्होंने कठुआ के नगर में जनसभा की। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां के हुक्मरानों ने पूरा प्रयास किया था कि नेशनल कांफ्रेंस को खत्म किया जाए। लेकिन वो कामयाव नहीं हुए। नेशनल कांफ्रेंस का कोई भी प्रोग्राम फेल नहीं होता है। जनमानस अपने सुझाव रख रहे हैं, इससे पता चलता है कि लोगों की सबसे ज्यादा उम्मीदें नेशनल कांफ्रेंस के साथ जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की टीम से मिलने के लिए मेरे साथियों को मौका दिया गया है। हमने उनके सामने अपनी बातें रखी है कि जल्द से जल्द चुनाव की नोटिफिकेशन जारी हो ताकि चुनाव का सिलसिला शुरू हो। जम्मू संभाग में बढ़ते आंतकवाद पर उमर ने कहा कि युटी सरकार की सारी तवज्जो कश्मीर की तरफ रही कि किसी तरह कश्मीर ठीक रहना चाहिए, हम भी चाहते हैं कि कश्मीर ठीक रहे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम जम्मू से अपना ध्यान हटाएं, इसी का नतीजा है कि आज जम्मू संभाग में भी आंतकवाद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू संभाग को मिलिटेंसी मुक्त बनाया था, लेकिन दोबारा मिलिटेंसी देखने को मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर