केंद्र सरकार कर रही उत्तराखंड की उपेक्षा: सुरेद्र सिंह नेगी

पौड़ी गढ़वाल, 19 नवंबर (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बीते दिनों रजत जयंती के मौके पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को निराशाजनक बताया है। कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से जनता को काफी उम्मीदे थी लेकिन उन्होंने उत्तराखंड की जनता को एक भी सौगात नहीं दी।

बुधवार को पौड़ी कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह आदि ने उत्तराखंड को कई सौगात दी। इन प्रधानमंत्रियों के दौरे से प्रदेश को औद्योगिक पैकेज, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में अतिरिक्त बजट मिलता था लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश की लगातार उपेक्षा की जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री को उन्होंने पत्र भेजकर अग्निवीर योजना खत्म करने, स्मार्ट मीटर व्यवस्था बंद करने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, औद्योगिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेशवासियों को एक भी सौगात नहीं मिली।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को खानापूर्ति बताया। कहा कि कांग्रेस अभी से 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश में कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए नई टीम का गठन करते हुए काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब होगी।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगराध्यक्ष भरत सिंह रावत, राहत हुसैन, मोहित सिंह, अद्धैत बहुगुणा, अनूप सिंह, उपेंद्र रावत, श्रीकांत आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर