उपनल कर्मियों की मांगों के समर्थन में हरीश रावत ने रखा माैन उपवास
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
उपनल कर्मियों के साथ अन्याय कर रही सरकार: पूर्व मुख्यमंत्री
देहरादून, 15 नवंबर (हि.स.)। उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर संघर्षरत् उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को एक घंटे का मौन उपवास रखा। उन्होंने राज्य सरकार पर उपनल कर्मियों के साथ धोखा व अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने जो रास्ता सुझाया है, उसको मानना चाहिए।
मौन उपवास के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकाराें से कहा कि मेरा यह मौन उपवास काम के बदले समुचित वेतन के लिए संघर्षरत उपनल कर्मियों या अतिथि शिक्षकों के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी निरंतर अनदेखी कर रही है। राज्य सरकार उनको न्याय से वंचित करने के लिए हर मुमकिन उपायों का सहारा ले रही है। अब पुनः सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण