हिसार : आदमपुर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी : भव्य बिश्नोई

ढंढूर में साढ़े 7 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा जल घरहिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर हलके के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी के तहत हलके के हर गांव में विकास कार्य प्रगति पर हैं। भव्य बिश्नोई रविवार को हलके के कई गांवों में विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ढंढूर गांव में 7 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से बनने वाले जल घर के निर्माण कार्य की नींव रखी। पूर्व विधायक ने अपने प्रयासों से ढंढूर में जल घर के लिए 32 कनाल 8 मरला जमीन प्रदेश सरकार से दिलवाकर स्थानीय लोगों की अहम मांग को पूरा किया। भव्य ने बताया कि लंबे समय से इस कार्य के लिए प्रयासरत थे। यहां जल घर बनने से ढंढूर में पीने के पानी की समस्या का स्थानीय समाधान हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सदलपुर में 98 लाख रूपए बने रास्ते, चबरवाल में एससी चौपाल में कमरे निर्माण, गली, फिरनी, जोहड़ के सौंदर्यकरण, भोडिया में फिरनी एवं रास्ते तथा लाडवी में करोड़ो रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जनहितैषी भाजपा सरकार में जहां हर क्षेत्र का विकास हो रहा है, वहीं बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में नीतियां बन रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत से साफ है की देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को अपना लिया है। इस दौरान कई पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उनके साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर