मूवमेंट कल्की आंदोलन को पूर्व मेयर राजेंद्र शर्मा का समर्थन
- Neha Gupta
- Feb 25, 2025


जम्मू, 25 फ़रवरी । मूवमेंट कल्की आंदोलन को आज एक महत्वपूर्ण समर्थन मिला जब पूर्व मेयर श्री राजेंद्र शर्मा ने आमफला चौक, जम्मू में संगठन के समर्थन में उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी उपस्थिति से आंदोलन को नई ऊर्जा और मजबूती मिली। यह आंदोलन पिछले 129 दिनों से गौ माता की रक्षा और सनातन धर्म की सुरक्षा के लिए लगातार जारी है। इस मौके पर मूवमेंट कल्की के सलाहकार प्रीतम शर्मा समेत संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित रहे। बैठक में आंदोलन की आगामी रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
पूर्व मेयर राजेंद्र शर्मा ने मूवमेंट कल्की के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए आवश्यक बताया और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने जनता से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। मूवमेंट कल्की के सलाहकार प्रीतम शर्मा ने कहा कि श्री राजेंद्र शर्मा जी के समर्थन से संगठन को नई ऊर्जा मिली है और सभी सनातनियों से इस आंदोलन का हिस्सा बनने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल हुए।