राजस्थान में सरकार और प्रशासन ने कानून व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

अलवर , 27 अगस्त (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकार और प्रशासन ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के खर्चे का बोझ उठा रही औद्योगिक नगरी भिवाड़ी आज बारूद के ढेर पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से सटा यह क्षेत्र व्यापारियों के लिए सिर दर्द बन गया है। उन्होंने कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।

भिवाड़ी की आपराधिक घटनाआें पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार काे उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के राज में यहां अलग से पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई, लेकिन सरकार सरकारी मशीनरी का उपयोग नहीं कर पा रही, जिसकी वजह से क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जितेंद्र सिंह ने भिवाड़ी में ज्वेलर्स गोलीकांड मामले को लेकर आज घटनास्थल पर पहुंचकर व्यापारियों से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक और बयानवीर नेता चुनाव के समय बड़े बयान देते हैं कि यहां साइकिल तक चोरी नहीं हो सकती, लेकिन यहां सरेआम मर्डर कर आरोपित आसानी से फरार हो जाता है, आखिर कहां है इनकी बुलडोजर वाली सरकार। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद भी राजस्थान सरकार के सीनियर कैबिनेट मंत्री यहां आने से गुरेज कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था और इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए सरकार को एक्शन प्लान तैयार करना चाहिए और साथ ही इस घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस दौरान जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक बलजीत यादव, संदीप यादव, इमरान खान, प्रधान डॉ विनोद कुमारी सागवान, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी, रोहताश चौधरी , संजीव बारेठ, उमरदीन खान,मुकेश जूली ,डॉ गौरव यादव, हरिशंकर रावत, विजय पटेल, चंद्रभानगुर्जर उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

   

सम्बंधित खबर