पूर्व मंत्री एवं विधायक नीलकंठ तिवारी ने मिनी नलकूप का किया लोकार्पण
- Admin Admin
- Jun 22, 2025

—क़रीब 29 लाख की लागत से निर्मित नलकूप से जनता को मिली राहत
वाराणसी, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को प्रहलादघाट वार्ड में नवनिर्मित मिनी नलकूप को आम जन को समर्पित कर दिया। इस नलकूप के संचालन होने से लगभग 200 घरों में पेयजल की समस्या का समाधान हो गया। प्रत्येक घर में अब शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर दक्षिणी के सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्या का निदान हुआ है। आज क्षेत्र के निवासियों को हर जगह शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार का संकल्प है, कि प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध हो और पानी तो जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले वाराणसी में पानी के लिए लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होते थे। आज सभी को शुद्ध जल की योजनाओं के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद लकी भारद्वाज, पार्षद कनकलता मिश्रा, राजकुमार साहनी, दीपक जायसवाल आदि की मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी