
रांची, 19 जून (हि.स.)। भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार दुर्गा मंदिर का 26 वां स्थापना दिवस धूमधाम से शुक्रवार को मनाया जाएगा।
26 वर्ष पूर्व संस्था के सदस्यों ने वर्ष 1999 में इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर की भव्यता पूरे रांची शहर को अपने ओर आकर्षित करती है। राज्य की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा का भी आयोजन इसी मंदिर के प्रांगण से शुरू होता है।
स्थापना मनाने के लिए संघ के सभी सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं।
माता रानी के जयकारे, पूजन और आरती के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी श्रद्धालुओं के बीच चना घुघनी, सूजी हलवा, पूरी, सब्जी, बुंदिया और भुजिया का प्रसाद मां के भक्तो के बीच वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर माता रानी के नयनाभिराम झांकी, मनमोहक दरबार, मंदिर परिसर कि साज- सज्जा और बाहरी श्रृंगार विषेश आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर भी सभी भक्त उत्साहित है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्य तैयारियों में जूटे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak