2017 में रखी गई आधारशिला, किश्तवाड़ में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण अभी भी अधूरा

जम्मू, 22 जनवरी (हि.स.)। 10 जुलाई 2017 को पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा किश्तवाड़ में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का आधारशिला रखी गई थी। उक्त पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी यह अधूरा है। यह कॉलेज किश्तवाड़ कस्बे में किराए के भवन में चल रहा है और छात्र कॉलेज के निर्माण कार्य के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वह कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकें। निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है, सभी निर्माण सामग्री निर्माण स्थल पर डंप कर दी गई है और श्रमिक लगे हुए हैं लेकिन लोगों ने उक्त कॉलेज के निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता जताई है।

समाजसेवी अरशद गिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉलेज की आधारशिला रखे हुए लगभग आठ साल हो गए हैं लेकिन अभी भी इसका निर्माण अधूरा है और कॉलेज प्रबंधन को किश्तवाड़ कस्बे में किराए के भवन में संस्थान चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि हमें उचित तरीके से प्रतिनिधित्व करने में विफल रहे और किश्तवाड़ विकास कार्यों के मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने एलजी प्रशासन और सीएम उमर अब्दुल्ला से अनुरोध किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि छात्र उक्त कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर