झज्जर : चिमनी गांव में पुस्तकालय व शहीद स्मारक का शिलान्यास

झज्जर, 2 फरवरी (हि.स.) जिला के चिमनी गांव में पुस्तकालय एवं शहीद सैनिक स्मारक भवन का शिलान्यास किया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में झज्जर के उपायुक्त प्रदीप दहिया व गांव से ही संबंध रखने वाले आईएएस अधिकारी पवन कादयान और आईपीएस अधिकारी अभिजीत कादयान विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहीद सैनिक स्मारक समिति द्वारा आयोजित समारोह में काफी संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

गांव में स्थित च्यवन ऋषि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल सभी अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। समिति के प्रधान रिटायर्ड सूबेदार मेजर रघुवीर कादयान ने कहा कि मूल रूप से गांव से ही संबंध रखने वाले सिविल सेवा के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए जो गांव के लिए बेहद गर्व की बात है कि गांव के युवा देश सेवा अपना योगदान दे रहें हैं। उन्होंने बताया कि गांव के युवाओं में पढ़ाई को लेकर काफी क्रेज है और इसे देखते हुए गांव में प्रशासन के सहयोग से पुस्तकालय एवं शहीद सैनिक स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस भवन का काफी लाभ होगा। वे यहां से पढ़ाई करके जीवन में सफलता हासिल कर सकेंगे।

इस दौरान डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समिति द्वारा समाजिक दृष्टि बेहद सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। समिति के ये प्रयास युवाओं के लिए काफी सार्थक सिद्ध होंगे। आईएएस अधिकारी पवन कादियान ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए जीवन में मेहनत करनी चाहिए और बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने युवाओं से मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर किसी में होती है, बस उसे पहचानकर सही दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। वहीं, आईपीएस अधिकारी अभिजीत कादयान ने कहा कि युवा प्रेरणा लें और ऊंचा सोचें। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करें व मेहनत का कोई शार्ट कट नहीं होता। गांव से ही संबंध रखने वाली आईआरएस अधिकारी निशा गहलोत ने युवाओं को जीवन में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, तहसीलदार जयवीर व सरपंच नीरज सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर