उत्तराखंड आए सभी श्रद्धालुओं को चारों धामों का दर्शन कराएगी सरकार: मुख्यमंत्री धामी
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

देहरादून, 07 अप्रैल (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को देवभूमि के धामों का दर्शन कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा उनके शीर्ष प्राथमिकता में है। चारधाम यात्रा को लेकर अभी से ठोस रणनीति बनाई जा रही है।
सोमवार शाम टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून में उत्तराखंड सेवा समिति की ओर से आगामी सफल एवं मंगलमय चार धाम यात्रा के लिए आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें कही।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी अत्यंत उत्साही है। हमने गत वर्ष 2024 की चार धाम यात्रा की समापन के बाद ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए सरकार की ठोस और गंभीर रणनीति को लेकर स्वयं कल तीसरी बार चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक लेने जा रहे हैं। शुरुआत के दिनों में यात्रा का संचालन थोड़ा कठिन होता है। गत वर्ष भी हमें केदार घाटी में एक बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा। लगभग 29 स्थानों पर सड़क एवं पुल क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन सरकार की सतर्कता एवं प्रयासों से सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे। हमने 35 दिनों तक युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए यात्रा को दूसरे चरण में पुनः प्रारंभ कर दिया। देश और दुनिया भर से आए श्रद्धालुओं ने भी हमारे प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस वर्ष से हमने शीतकालीन चार धाम यात्रा भी आरंभ कर दी। अब देवभूमि उत्तराखंड में 12 महीने चार धाम यात्रा संचालित रहेगी, जो राज्य की संस्कृति एवं पर्यटन के उन्नति के साथ ही आर्थिकी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
कार्यक्रम में टपकेश्वर महादेव मंदिर समिति, उत्तराखंड सेवा समिति के पदाधिकारी, साधु संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार