बलरामपुर : आरक्षक हत्याकांड मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, विवेचना जारी
- Admin Admin
- May 14, 2025

बलरामपुर, 14 मई (हि.स.)। रेत तस्करी पर कार्रवाई करने गए आरक्षक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या में संलिप्त चार आरोपितों को पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। सभी आरोपित झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी है। अभी इस मामले में जांच जारी है। अन्य और मुख्य आरोपितों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है, जिनकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है।
पुलिस ने बीते देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, 11 मई की देर रात पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ग्राम लिबरा के कन्हर नदी में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान टीम में शामिल आरक्षक शिव बच्चन सिंह के द्वारा उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करने पर आरोपितों ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर हत्या कर दिया।
जिसके बाद सनावल थाने में बीएनएस की धारा, भारतीय वन अधिनियम एवं खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई। घटना के तत्काल बाद एसडीओपी समेत पांच थाने की पुलिस टीम गठित कर संदेहियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने लगी। जांच के दौरान चार आरोपितों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर आरोपित आरीफूल हक (24 वर्ष) थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड), जमील अंसारी (41 वर्ष) थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड), शकील अंसारी (22 वर्ष) थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) और अकबर अंसारी (50 वर्ष) थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर आरोपितों के कब्जे से घटना इस्तेमाल किए गए दो ट्रैक्टर को जब्त कर जेल दाखिल कर दिया गया।
पुलिस की माने तो, इस मामले अभी बड़े खुलासे होने बाकी है। घटना के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी अभी शेष है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। पुलिस हर पहलुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है। रेत तस्करों पर यह बड़ी कार्रवाई साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय