कटिहार, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के पांच मोबाइल, सात हजार रुपया और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुमन कुमार यादव पिता जीवन यादव, सूरज कुमार यादव पिता जीवन यादव, करण कुमार पिता राज किशोर चैधरी और रौशन कुमार पिता कृष्ण पंडित शामिल हैं। ये सभी ग्राम चंदवा थाना रौतारा जिला कटिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये अभियुक्त फ्रॉड किए हुए पैसा से मोटरसाइकिल खरीदे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



