सोनीपत: अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजे गए

सोनीपत, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने अवैध शराब के

मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वंश, निवासी

जांटी कलां जिला सोनीपत; सतीश, राजन लाल और प्रांशू निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश शामिल

हैं।

घटना का विवरण देते हुए बताया गया कि रविवार को उप निरीक्षक

चांद और उनकी टीम गश्त के दौरान जीटी रोड जांटी कट के पास मौजूद थी, जब उन्हें सूचना

मिली कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, कुंडली के एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी

गई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां गोदाम में चार युवक पाए गए। पूछताछ करने

पर उन्होंने अपना नाम सतीश, प्रांशू, राजनलाल और वंश बताया। गोदाम की तलाशी लेने पर

वहां से तीन गाड़ियों में भरी 205, 151 और 152 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा,

गोदाम में 199 पेटी देशी शराब भी मिली। सभी शराब की पेटियों पर कोई बैच नंबर नहीं था

और आरोपी कोई वैध लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सके। इस मामले में थाना कुंडली में

केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड

पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर