हत्या प्रकरण में चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित

देवरिया, 28 फ़रवरी (हि.स.)। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या के प्रकरण से सम्बंधित चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रीधर तिवारी ने बताया कि ‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पुलिस की प्रभावी पैरवी से थाना भटनी पर पंजीकृत मुकदमा में सुरेन्द्र साहनी पुत्र रामविलाश साहनी, अनुज साहनी पुत्र रामविलाश साहनी, सावित्री देवी पत्नी रामविलाश साहनी, रामविलाश साहनी पुत्र स्व0 इन्द्रदेव साहनी निवासीगण रायबारी थाना भटनी जनपद देवरिया को आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया।

इस दौरान कोर्ट मुहर्रिर आरक्षी सौरभ त्रिपाठी, पैरवीकार आरक्षी रामप्रसाद चौधरी तथा मानिटरिंग सेल प्रभारी गोरखनाथ सरोज का सराहनीय योगदान रहा ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर