तामुलपुर में चार सहायक मतदान केंद्र स्थापित

तामुलपुर (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। आगामी बीटीसी चुनाव को लेकर बीटीआर के विभिन्न राजनीतिक दल-संगठनों के साथ जिला प्रशासन भी सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में तामुलपुर जिला आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने तामुलपुर जिले में चार सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।

इनमें 29-शुक्लाई-सेरफांग (जनजाति) को छोड़कर 26-दरंगाजुली (जनजाति), 27-नगरीजुली (अ-जनजाति), 28-गायबाड़ी (जनजाति) और 30-गोरश्वर (जनजाति) निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 391 से बढ़कर 395 हो गई है।

निर्वाचन नियमों के अनुसार, यदि किसी मतदान केंद्र में 1,250 से अधिक मतदाता होते हैं, तो वहां सहायक मतदान केंद्र स्थापित करना अनिवार्य होता है। इसी प्रावधान के तहत तामुलपुर जिले में चार नए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, हालांकि मतदाताओं की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

आंकड़ों के अनुसार जिले के पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाता 1,72,874, पुरुष मतदाता 1,72,895 और तृतीय लिंग का एक मतदाता शामिल है। इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3,45,770 है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर