अजमेर सर्राफा बाजार में चोरी की फिराक में चार शातिर नकबजन हथियार सहित पकड़े

अजमेर, 21 जनवरी (हि.स.)। अजमेर शहर के नयाबाजार स्थित एक ज्वैलरी शॉप में रात्रि के समय चोरी करने की कोशिश करने वाले चार शातिर हथियारबंद नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जौहरी की दुकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से पूरी तैयारी के साथ रैकी करने के बाद बाजार में घुसे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, सम्बल, जेक, पिट्टु बैग, पंच, फन्नर, ब्लेड और चाकू बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने गश्त पुलिस के हैड कांस्टेबल सहित पांच जनों को 11-11 सौ रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में कोतवाली पुलिस के हैड कांस्टेबल कैलाश चंद, गोरधन, रामप्रकाश, लोकेश कुमार और पुलिस लाइन के सिपाही राधेश्याम शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमल किशोर कंदोई ने पुलिस को सूचित किया था कि 19 जनवरी को साढ़े आठ बजे जब वह अपनी ज्वैलरी शॉप पर काम करके घर लौटे, तो रात्रि दो बजे उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे के जरिए दुकान पर निगाह डाली। कैमरे में दो लोग दुकान के शटर पर लगे चैनल गेट के ताले तोड़कर दुकान में घुसने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। कमल किशोर ने तुरंत घर से दुकान की ओर दौड़कर उन्हें देखा तो दो अन्य युवक मोटरसाइकिल पर रैकी करते हुए नजर आए। सभी को देख वे वहां से भाग गए।

आरोपियों में से कालूसिंह और नरेश को कमल किशोर पहचान गए, जो पहले उनकी दुकान पर काम कर चुके थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का संबंध भीम तलाई, जिला राजसमन्द के कालूसिंह, गोरधन और नरेश से है, जबकि अनिल सिंह मानावास कोटड़ा कादरा, थाना जवाजा, ब्यावर का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले काम की तलाश में बैंगलोर भी गए थे, लेकिन लौटने के बाद यहां चोरी की योजना बनाई थी। वे चोरी करने के लिए पूरी तरह से योजना बना कर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उनका प्रयास असफल हो गया। कोतवाली गश्त पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर